Reg No. 1180/2018 (Govt of H.P.)

किसान क्लब के लिए अपना पंजीकरण यहां करें

HUM HUMHUM परिवार के किसान क्लब में आपका स्वागत है। किसान क्लब में शामिल होने पर आपको निम्नलिखित सुविधाएं।

  • HUM NGO आपके लिए सेवा प्रदाता (Service Provider) के रूप में कार्य करेगी। आपको कृषि, बागवानी, पशुपालन से सम्बधित सभी जानकारियां और योजनाएं आपके गांव में उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • कृषि, बागवानी, पशुपालन से सम्बधित निशुल्क प्रशिक्षण एवं जागरूकता शिविर (Training & Awareness Camp) लगाए जाएंगे।
  • फसलों में लगने वाले रोगों और उनकी रोकथाम के लिए विशेषज्ञों को आपके खेतों तक पहुंचाया जाएगा।
  • सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी आपको घर बैठे दी जाएगी और इन योजनाओं को स्थापित करने में आपकी मदद की जाएगी।
  • जब नगदी फसल का रेट कम हो तो उसके वैकलिपक समाधान किए जाएंगे।
  • मनरेगा के तहत भूमि विकास, पशुपालन, कृषि और बागवानी सहित अन्य विकास योजनाओं के तहत कार्यों को जमीनी स्तर पर किया जाएगा।

किसान क्लब का सदस्य बनने के लिए पात्रता

  • प्रार्थी किसी सरकारी नौकरी में न हो।
  • प्रार्थी किसी राजनितिक पार्टी का सदस्य न हो।
  • प्रार्थी का कृषि और बागवानी से जुड़ा होना आवश्यक है।
  • प्रार्थी की सभी स्रोतों से वार्षिक आय दो लाख से अधिक न हो।
  • प्रार्थी के पास दो विघा से कम और 10 विघा से अधिक भूमि न हो।
  • प्रार्थी को सालाना कम से कम 100 रूपये का अंशदान करना होगा।
  • प्रार्थी HUM एनजीओ के किसी भी कार्य का दुष्प्रचार नहीं करेंगे।
  • प्रार्थी HUM एनजीओ के जनहित से जुड़े आन्दोलन और सालाना समारोह में जरुर भाग लेंगे।

QR Code

First Scan the QR Code and Then Fill the Form.