Reg No. 1180/2018 (Govt of H.P.)

जैविक गांव

HUM NGO हिमाचल के किसानों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए जैविक गाँव (Organic VVillage) की स्थापना करेगी। जैविक गाँव की खास बात यह होगी कि यहाँ Organic VHaat भी विकसित की जाएगी। गाँव में बने पारम्परिक शैली के मकानों को इस योजना में शामिल किया जाएगा। गाँव को जैविक बनाने की तैयारी पूरी तरह सफल होती है तो यह गाँव देशी- विदेशी पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केन्द्र बन सकता है। यहां पर्यटन को संभावनाएं बढ़ेंगी। जैविक गाँव विकसित होने के बाद किसानों को एक लाख रुपए तक की अतिरिक्त आय होगी। गाँव को जैविक बनाने के साथ यहाँ सोलर पैनल पर भी लगाए जाएंगे। जिससे किसान बिजली के सम्बन्ध में भी आत्मनिर्भर हो सकेंगे। देश भर में जैविक गाँव की अवधारणा अभी बेहद कम ही है। पहाड़ी क्षेत्रों सहित दक्षिण भारत में इस तरह की झलक कुछ नजर आती है, लेकिन पूरी तरह जैविक गाँव की अवधारणा अभी तक नहीं है।